ये तिरंगे की लड़ाई है तो हे देशभक्तों अपने आप आगे आओ
जयहिंद मंच का ये संकल्प है की निमंत्रण से नहीं ये तिरंगे की लड़ाई है तो हे देशभक्तों अपने आप आगे आओ शहीदों के सैनिको के भारतीय सेना और सभी अमर बलिदानियो के सम्मान की इस मुहीम में हिस्सा लेने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे से चली देशभक्तो की टोली उन सभी देश द्रोहियो और धर्म के नाम पर बाँटने वाली राजनैतिक पार्टियों को करारा जवाब देने जयहिंद मंच की टीम तिरंगा यात्रा निकाल कर संत सैनिक माताएं बहने और तिरंगे हाथ में लिए हुए युवाओ के साथ शहीदी दिवस पर जेएनयू दिल्ली का घेराव करने आगे बढ़ी और तिरंगा जलाने वालो को मुह तोड़ जवाब दिया जेएनयू के सामने वाली रोड का नाम शहीदे आज़म भगत सिंह मार्ग रखा गया जयहिंद नवीनजयहिंद